बलरामपुर। पुलिस प्रशासन का सभी तरफ वाहनों चेकिंग के साथ ही सभी गतिविधीयो पर नजर बनाऐ रखे हैं ताकि अवैध कारोबार ना हो और नाही दूसरी जगह से लाकर बलरामपुर जिले में ना बेच पाए।इसके बाद भी आरोपियों द्वारा दो पैसे के लालच में अपराध करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
बलरामपुर जिले में अवैध शराब विक्री व नशीले मादक पदार्थ पर अकुंश लगाने जिले के उच्च अधिकारीयो के आदेशानुसार समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया हैं। उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे व वाड्रफनगर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक के० पी० सिंह की टीम को 31 जुलाई को मुखबिर से सुचना मिली कि ग्राम प्रतापपुर निवासी मो०आरिफ अंसारी उर्फ ठुईचा एवं संजय कुमार विश्कर्मा द्वारा अवैध रूप से कोरेक्स परिवहन कर रहा है।मुखबिर की सूचना पर वाड्रफनगर के रांजीव गांधी चौक पास पुलिस ने जब घेराबंदी कर मो० आरिफ अंसारी उर्फ व संजय कुमार विश्कर्मा पास रखे काले रंग के बैग को चेक किया तो उसमें 34 नग कोरेक्स पाया गया।पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 21 (c) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर बजाज CT100 शोल्ड वाहन को जप्त कर लिया है।