छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

मनेन्द्रगढ़ में गधों का आतंक, अचानक बढ़ी है गधों की संख्या, बाहर से लाये गये हैं …

मनेन्द्रगढ़ । जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में इन दिनों अजीबोगरीब परेशानी देखी जा रही है. शहर में इन दिनों गधों की संख्या में अचानक वृद्वि हो गयी है . जो कि एक सोची समझी रणनीति लगती है । लोगों की मानें तो मौहारपारा और चँवारीडाँड़ में बाहर से लोग आए हैं. और साथ मे गधा लाये हैं. यह बाहरी लोग इन गधों से नदी से रेत (बालू) निकालते हैं और एक जगह जमा कर अधिक दामों में बेचते हैं. उसके बाद इन गधों को चरने के लिए छुट्टा छोड़ दिया जाता है. जिससे सड़को पर गंदगी तो होती ही है साथ ही दुर्घटना का भय बना रहता है। पिछले कुछ दिन पूर्व एक युवक नेशनल हाईवे पर इन्ही गधा से टकराकर उसकी मौत हो गई थी . स्थानीय जब इसकी शिकायत गधा मालिक से करते हैं तो वह झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं. बताया जा रहा है कि इनके गिरोह में सभी झगड़ालू किश्म के लोग हैं. समय रहते स्थानीय प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दिया तो इनका आतंक और बढ़ने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button