क्या एमसीबी जिले के कांग्रेसियों में अभी भी है कई गुट ???, पूर्व विधायक से क्यों कर रहे किनारा…
मनेन्द्रगढ़ । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के साथ मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में भी कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के भीतर सिर फुटौवल का दौर चला. पूर्व विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल को पार्टी से टिकट नहीं मिलने के पर चुनाव के बाद पूर्व विधायक ने पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ बयानबाजी की गयी थी, जिसके बाद डॉक्टर विनय जायसवाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा गया था. वहीं लोकसभा चुनाव आते-आते एक होने का दावा किया गया । अब निकाय चुनाव नजदीक है और एक बार फिर ऐसा लगने लगा है कि पूर्व विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल और जिला कांग्रेस कमेटी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसा हम इसलिये कह रहे हैं कि बीते कुछ दिनों की बात करें तो पूर्व विधायक के दौरे के दौरान गिनती के लोग साथ मे दिखते हैं . वहीं प्रदेश में धान खरीदी को लेकर जिस प्रकार कांग्रेस सरकार पर हमलावर है उस विरोध में भी एक साथ कांग्रेसी नहीं दिखे।
दरअसल आज सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी और पूर्व विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल की ओर से कलेक्टर एमसीबी ज्ञापन सौंपना था. पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर किसानों की धान 21 क्विंटल खरीदने की मांग किये मगर जिला कांग्रेस कमेटी ने अपना ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम रद कर दिया. इससे ऐसा लगता है कि जिला कांग्रेस कमेटी और पूर्व विधायक के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है, ऐसा ही रहा तो निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को नुकशान होने की संभावना है।