बलरामपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के खिलाफ दिए विवादित बयान के बाद सुर्खियों में आए बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह मानसून सत्र खत्म होने के बाद आखिरकार आज देर रात अपने घर पहुंचे। विधायक के साथ एक बड़ा काफिला था और 7 से 8 गाड़ियां लगी हुई थी। उनका काफिला जैसे ही रामानुजगंज पहुंचा एक बड़ी भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया और जमकर आतिशबाजी भी हुई।
मानसून सत्र से ठीक पहले बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बीच मामला गर्म हुआ था। सत्र के दौरान ही इस पर पटाक्षेप भी हुआ लेकिन इस ड्रामे ने कई सवाल खड़े किए थे और आज 3 अगस्त को वह अपने घर पहुंचे। एनएसयूआई और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रास्ते में उनका स्वागत किया और जमकर आतिशबाजी हुई और मिठाइयां भी बांटी गई। पूरे शहर में रैली भी निकली ऐसा लग रहा था विधायक कोई जंग जीत कर लौटे हैं। मामले में कांग्रेस के समर्थक और कांग्रेसी नेता अशोक जायसवाल ने कहा कि विधायक और टीएस सिंह देव के बीच जो कुछ भी हुआ था उस पर भाजपा के लोग एक दूसरे को लड़ाने पर लगे हुए थे।