कृषिछत्तीसगढ़बलरामपुर

जब पूरी टीम के साथ कलेक्टर पहुंचे किसान के घर,,,फिर क्या हुआ वहां…

राजपुर।कहते हैं अगर आप मेहनत करेंगे तो हर कोई आपको पसंद करेगा और खुद बखुद आपके पास लोग पहुंचेंगे। बलरामपुर जिले के परसागुड़ी में एक किसान की साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब पूरा जिला प्रशासन उनके घर पहुंच गया और कलेक्टर ने किसान की जमकर तारीफ की।


      ग्राम पंचायत परसागुड़ी के रहने वाले जवाहर शर्मा काफी उम्र होने के बाद भी कृषि से अपनी पहचान बनाई है।पिछले 20 सालों से वो जैविक खेती कर रहे हैं और उनके परिसर में हर उस चीज की खेती है जो विलुप्त होती जा रही है।कलेक्टर और जिला प्रशासन की टीम को जब इसका पता चला तो पूरी टीम उनके घर मे पहुंची और उनकी मेहनत को करीब से देखा।कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के साथ कृषि विभाग और अन्य विभाग के अधिकारी ने घूम घूम कर किसान द्वारा की जा रही खेती और फसलों को देखा।इस परिसर में काला अमरूद,बायो गैस,बड़ी इलायची,रागी,आस्ट्रेलियन पौधा की खास प्रजाति है,और हर साल किसान जैविक तरीके से इन्हें आगे बढ़ा रहे हैं।मामले में जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि प्रोग्रेसिव किसानों को आगे बढ़ाने की योजना है इसलिये आये हैं और इन्हें मॉडल के रूप में सबके सामने रखेंगे जिससे अन्य किसान प्रेरणा ले सकें।
     कलेक्टर और अन्य जिला स्तर के अधिकारियों को अपने घर मे देखकर किसान काफी खुश हुए उन्होंने कहा कि खुशी से उनकी आवाज नही निकल रही है अब वो दुगुने मेहनत से इसे और आगे बढ़ाएंगे।

Related Articles

Back to top button