राजपुर।बहुत ही कम समय में आप लोगों के बीच न्यूज़ पोर्टल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहे khabar30.in की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के सेंट्रल बैंक में झंडा नही फहराए जाने को लेकर khabar30.in न्यूज़ पोर्टल ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी जिसके बाद राजपुर एसडीएम ने बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
एसडीएम राजपुर ने बैंक को नोटिस जारी कर कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पर्व के रूप में देश के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय तथा निजी संस्थानों द्वारा नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज कार्यालय में फहराया जा कर राष्ट्रागॉन किया जा कर खुशियां व्यक्त किया जाता है। आपके द्वारा दिनांक 15 / 08 / 2021 को कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज ध्वजारोहण नहीं किया गया और ना उक्त तिथी को कार्यालय में राष्ट्रगान किया गया। इस प्रकार आप या आपका संस्थान के कर्मचारी राष्ट्रीय पर्व में सम्मिलित नही होने का संदेश दिया गया है। आपका यह कृत्य राष्ट्रीय हित के विरुद्ध होने की पुष्टि करता है।
उपरोक्त संबंध में आप मेरे समक्ष उपस्थित हो कर अपना जबाब प्रस्तुत करें,जबाब प्रस्तुत नही किये जाने या जबाब संतोषप्रद नहीं होने पर आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया जायेगा।
गौर तलब है 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर जहाँ नगर के सभी संस्थाओं द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया वही सेंट्रल बैंक द्वारा इस पर्व को लेकर उदासीनता देखी गई,संस्थान द्वारा ध्वजारोहण नही किया गया।जिसके बाद न्यूज पोर्टल khabr30.in में इस खबर को सेंट्रल बैंक में नही हुआ ध्वजारोहण शीर्षक नाम से प्रमुखता से उठाई थी जिसके बाद राजपुर एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।