बलरामपुर

एसडीएम ने की अवैध चिकित्सकीय गतिविधियों पर कार्यवाही


बलरामपुर 02 अक्टूबर 2021

जिले में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार किया गया है तथा प्रशासन स्वास्थ्य सुविधाओं की तत्काल उपलब्धता के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। जिला चिकित्सालय के अतिरिक्त सामुदायिक, प्राथमिक तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा समुचित उपचार तथा जरूरी दवाईयों की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई भी लापरवाही न करने तथा अवैध रूप से संचालित क्लीनिक, मेडिकल स्टोर्स एवं तथाकथित चिकित्सकों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। अप्रशिक्षित तथा बिना डिग्रीधारी तथाकथित चिकित्सकों द्वारा अवैध क्लीनिक के माध्यम से मनमाने ढंग से पैसे लेकर गलत उपचार किया जाता है फलस्वरूप सही उपचार न मिलने से मरीजों की स्थिति गंभीर हो जाती है। प्रशासन ऐसे अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।


इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज गौतम सिंह एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 कैलाश कैवर्त्य की सयुक्त दल द्वारा नर्सिंग होम एक्ट के तहत ग्राम बरवाही में झोलाछाप क्लीनिक संचालक राजेन्द्र गुप्ता द्वारा 1 मरीज का एलोपैथिक इलाज एवं बरवाही के ही मोहम्मद अली के घर अवैध रूप से क्लीनिक संचालन पाये जाने पर पंचनामा तैयार करते हुए क्लीनिक को सील बंद किया गया। इसी प्रकार ग्राम आनंदपुर में मोहम्मद वसीम के घर अवैध क्लीनिक खोलकर मरीजों का ईलाज किया जा रहा था, जिसे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं उनके टीम द्वारा पंचनामा तैयार कर सील कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button