बलरामपुर

“आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत् विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
छात्र-छात्राओं को “गुड टच एवं बैड टच” की दी गई जानकारी


बलरामपुर उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज के अध्यक्ष श्री सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज के सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी द्वारा 04 अक्टूबर 2021 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय आरागाही में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी द्वारा उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि साक्षरता प्रत्येक मनुष्य के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है।

जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वह नौकरी हो या जीवन यापन करना, हर जगह शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। साक्षरता से ही मानव अपना परिवार, अपना समाज एवं देश का विकास कर सकता है। साथ ही सचिव श्रीमती बैरागी द्वारा शिविर में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को गुड टच-बैड टच, नालसा हेल्प लाईन नम्बर 15100, राष्ट्रीय लोक अदालत, घरेलु हिंसा, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, निःशुल्क विधिक सहायता, लैंगिक अपराधों से बालकों को संरक्षण अधिनियम, बाल श्रम, बाल शिक्षा, बाल विवाह के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही समस्त छात्र-छात्राओं को अच्छे से अध्ययन करते हुए अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित किया गया। उक्त शिविर में स्कूल के प्राचार्य श्री विजय कश्यप, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पीएव्ही श्री रोशन कुमार एवं शेरखान व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button