जनपद सदस्य के पति के द्वारा हस्ताक्षर कर किया जा रहा था “15वें वित्त के राशि का बंदरबांट”विपक्ष ने किया सामान्य सभा का बहिष्कार
बलरामपुर जिले की जनपद पंचायत रामचंद्रपुर की सामान्य सभा में में उस वक्त हंगामा मच गया जब महिला जनपद सदस्य के जगह पर उसके पति के द्वारा हस्ताक्षर किया जा रहा था बताया जा रहा है कि 15 वित्त की राशि को लेकर यह हंगामा हुआ है जनपद सदस्य के पति के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से 15 वित्त की राशि का बंदरबांट किया जा रहा था जिसके खिलाफ जनपद
उपाध्यक्ष बि. डी .लाल गुप्ता के नेतृत्व में कुल 11 जनपद सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है जनपद पंचायत रामचंद्रपुर में समान सभा की बैठक बुलाया गया था जिसमें महिला जनपद सदस्य अनुपस्थित थे उसके बदले उनके पति के द्वारा हस्ताक्षर कर 15 वित्त की राशि का बंदरबांट किया जा रहा था जिसे लेकर जनपद उपाध्यक्ष एवं 11 जनपद सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया तत्पश्चात आक्रोशित जनपद उपाध्यक्ष सभी जनपद सदस्य बलरामपुर कलेक्टर को हस्ताक्षर
युक्त ज्ञापन देकर जांच कर उचित कार्रवाई की मांग करते हुए जनपद सदस्यों ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामचंद्रपुर के द्वारा सत्ता पक्ष के दबाव में आकर सत्ताधारी जनपद सदस्यों को 15वें वित्त की राशि नियम विरुद्ध प्रदान कर अन्य जनपद सदस्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि इस संबंध में कई बार मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवगत कराया गया है परंतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है इस पूरे मामले में अधिकारी रामचंद्र की शिकायत करते हुए जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर के नाम हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है इस दौरान मुख्य रूप से जनपद उपाध्यक्ष विजय लाल गुप्ता जनपद सदस्य प्रतिभा सी सीताराम गुप्ता अन्य जनपद सदस्य उपस्थित थे।