बलरामपुरशंकरगढ़

शासकीय भूमि पर निजी महाविद्यालय के बनने का ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में एक शासकीय भूमि पर स्थापित हो रहे निजी महाविद्यालय के बनने का आज ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया,सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकजुट हुए और नतीजन यहां ग्रामीणों को समझाइश देने पहुंची प्रशासन की टीम को बेरंग लौटना पड़ा।

दरअसल शंकरगढ़ विकासखंड के जमड़ी ग्राम पंचायत में शासकीय भूमि पर निजी कृषि महाविद्यालय का निर्माण होना है

जिसका आज भूमि पूजन किया जा रहा था..भूमि पूजन की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकजुट हो गए फिर भूमि पूजन के काम को उन्होंने पहले बंद कराया… सूचना मिलते ही एसडीएम तहसीलदार थानेदार भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी ..घंटों तक ग्रामीणों को समझाने की मशक्कत करने के बाद प्रशासनिक टीम को यहां से बेरंग लौटना पड़ा और भूमि पूजन का काम नहीं हो

पाया..दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन उनके गांव का हृदय स्थल है और इस जमीन पर महाविद्यालय बनने की भनक तक उनको नहीं लगी सभी काम यहां चोरी छिपे किया जा रहा है.. ग्रामीणों ने यहां जमकर विरोध किया और एकजुटता के नारे भी लगाए… वही मौके पर पहुंचे एसडीएम ने कहा कि ग्रामीणों में जागरूकता की कमी है जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इन्हें आगे समझा इस आगे का काम कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button