छत्तीसगढ़बलरामपुर

शासकीय करण को लेकर पंचायत सचिवों ने की प्रेस कांफ्रेंस,,,कहा मांग पूरी नही हुई तो किया जाएगा आंदोलन…

राजपुर।पंचायत सचिव द्वारा अपनी एक सूत्रीय माँग शासकीय करण की मांग को लेकर सचिव संघ द्वारा जिला स्तरीय बैठक नगर के रेस्ट हाउस मे आयोजित कर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।
       पंचायत सचिवों ने सचिव संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिवो ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव संघ लगातार छत्तीसगढ़ सरकार से शासकीय करण की मांग को लेकर आवाज उठाते रहा है। आज 26 वर्ष से शासन के 29 से अधिक विभागों का 200 कार्य नियमित रूप से पंचायत स्तर पे क्रियान्वयन करते आ रहे हैं। 26 वर्ष बीत जाने के बाद भी छत्तीसगढ़ सरकार ने पंचायत सचिवों को शासकीय करण करना उचित नहीं समझा है। सचिव संघ के द्वारा पिछले वर्ष 26 दिसंबर 2020 से 21 जनवरी 2021 तक क्रमिक आंदोलन कर सरकार से शासकीयकरण की मांग को लेकर आवाज उठाया गया था।उस वक़्त सरकार के द्वारा दिसंबर 2021 तक शासकीयकरण का सौगात देने का आश्वासन दिया गया था, जिसके बाद से सचिव संघ के द्वारा चलाए जा रहे क्रमिक आंदोलन को समाप्त कर दिया गया था। सचिव संघ के द्वारा चलाए जा रहे क्रमिक आंदोलन के दौरान पंचायत स्तरीय और विभागीय स्तरीय कई कार्य प्रभावित हुए थे जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने आश्वासन देते हुए इनको शासकीय करण करने का आश्वासन दिया था। सचिव संघ के द्वारा यह भी बात कही गई कि शासन आने से पूर्व छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव के द्वारा जन घोषणा पत्र कार्यक्रम के दौरान सचिवों को आश्वस्त किया था कि हमारी सरकार बनते ही 10 दिनों के भितर सभी पंचायत सचिवों को शासकीयकरण किया जाएगा लेकिन आज तक सरकार बने हुए 3 साल पूर्ण हो चुके हैं लेकिन सचिवों का शासकीयकरण का सौगात आज तक नही मिल पाया है।


    सचिव संघ ने सरकार द्वारा किए गए वायदा को  स्मरण दिलाने के उद्देश्य से आज राजपुर रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर अपनी बातों को सरकार तक पहुंचाने एवं दिसंबर 2021 तक शासकीयकरण करने की जो आश्वासन दी गई थी लेकिन आज 17 दिसंबर का समय बीत चुका है फिर भी अभी तक सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की पहल नहीं दिख रही है जिसको लेकर आज सभी सचिव जिला स्तरीय बैठक कर सरकार के किये वादे को याद करा रहे हैं और उस वादे के अनुरूप दिसंबर 2021 तक हमें शासकीयकरण नही किया जाता है तो हम पुनः एक बार क्रमिक आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसमें हम पहले चरण में सिर्फ पंचायत स्तर के कार्यों को छोड़कर 29 विभागों के कार्य का बहिष्कार करेंगे,अगर इतने में सरकार अपने किए वादे का अनुकरण कर लेती है तो ठीक है अन्यथा आगे हम उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।
         प्रेस वार्ता के दौरान कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अंबुज कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष शंकरगढ़ अली बक्स अंसारी,ब्लॉक अध्यक्ष अगस्तुस टोप्पो राजपुर,कृष्णानन्द तिवारी,कपूर साय,रतन सिंह,राघवेंद्र सिंह,राजेंद्र पटेल, उत्तम सरदार,डी.के.ठाकुर,सूरजमल सोनी,फुलेश्वर तिर्की, शेखर कुजूर,रूपसाय,नोहरसाय,प्रदीप जायसवाल,पवन लाल सहाय,रामप्रसाद,श्रीमती अनीता बेक,मनोरमा, फिलिसिता, प्रतिमा ,आराधना,सरोज,मदन सत्यनारायण यादव सहित सभी सचिव संघ के पदाधिकारि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button