बलरामपुर

जिले में पहले दिन 3 हजार 603 बच्चों को लगा कोविड का टीका



बलरामपुर जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक-बालिकाओं को कोविड का टीका लगाने की शुरूआत हुई जिसमें पहले दिन 3 हजार 603 बच्चों को कोविड का टीका लगाया गया। टीकाकरण के लिए सर्वप्रथम उच्च एवं उच्चतर माध्यिक विद्यालयों में सेशन साईट बनाए गये हैं। टीकाकरण के लिए किशोरों में गजब का उत्साह रहा तथा अपने साथियों के साथ मिलकर समूह में बच्चों ने टीके लगवाए।

कलेक्टर कुन्दन कुमार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में बने सेशन साईट में बच्चों से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों से बात कर उन्हें टीका लगाने को कहा और उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही टीका लगा चुके बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। बच्चों ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही है तथा टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग पूरा सहयोग कर रहा है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से 15 से 18 वर्ष के लक्षित किशोरों की जानकारी ली तथा इस उम्र के जो भी बच्चे स्कूल में नहीं हैं उनके लिए पंचायत के माध्यम से सर्वे कर जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिये और उन्हें विशेष टीकाकरण सत्र के माध्यम से टीका लगाने को कहा।

ज्ञात है कि जिले में 15 से 18 वर्ष के 46 हजार 725 किशोरों को कोविड टीका लगाया जायेगा। उन्होंने सभी पात्र किशोर-किशोरियों से कोविड टीका लगाने की अपील की है तथा स्कूली बच्चों को टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों के पालन के बारे में समझाया। साथ ही कलेक्टर ने टीकाकरण की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए स्कूल के प्राचार्यों से टीकाकरण के दौरान बच्चों को ज्यादा देर खड़े न रखने और उनके बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करने कहा है।

बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता

Related Articles

Back to top button