बलरामपुर

पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई राजपत्रित समीक्षा बैठक,

नववर्ष के शुभारंभ में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर की थाना/चौकी प्रभारियों को दो टूक, लंबित प्रकरणों के त्वरित निकाल करें, कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही, उदासीनता, शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं………

बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भापुसे) द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई।
सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों को नववर्ष की बधाई दी गई बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित प्रकरणों के शीघ्र निकाल हेतु समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना चौकी प्रभारियों को बारी-बारी से उनके थाने में लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की गई जिन थानों में अधिक अपराध लंबित हैं उन्हें चेतावनी जारी करते हुए सख्त निर्देशित किया गया कि लंबित प्रकरणों का निकाल समय सीमा के भीतर करना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बेहतर काम करने वाले थाना प्रभारियों को किया गया पुरस्कृत

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना चलगली में लंबित अपराध निरंक होने पर थाना प्रभारी चलगली उप निरीक्षक श्री सुनील तिवारी को ₹500 नगद कैश रिवार्ड से, थाना प्रभारी निरीक्षक श्री रुपेश कुंतल एक्का को नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईडी बरामद करने में अहम भूमिका निभाने पर ₹500 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया तथा थाना थाना सनावल में वर्ष 2021 के लंबित अपराधों की जानकारी निरंक होने से थाना प्रभारी सनावल उपनिरीक्षक श्री अमित बघेल को ₹500 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया गया।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व द्वारा 1 जनवरी 2022 को रात्रि 1:00 बजे चौकी बरियों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिस पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रजनीश सिंह अपने स्टाफ के साथ उपस्थित मिले जिससे उपनिरीक्षक रजनीश सिंह चौकी प्रभारी बरियों को ₹500 कैश अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार दिनांक 1 जनवरी 2022 को रात्रि 2:30 बजे थाना बलरामपुर का औचक निरीक्षण किया गया जिस पर थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ उपस्थित मिले जिससे थाना प्रभारी बलरामपुर निरीक्षक सुरेंद्र उइके को ₹500 कैश रिवार्ड से सम्मानित किया गया

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी एसडीओपी/थाना/चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में शाम 5 बजे के बाद गश्त पर निकले तथा गस्त पेट्रोलिंग नियमित करें, बैंक, एटीएम चेक करें, संदिग्ध व्यक्ति, ठेले वाले, फेरी वाले एवं अन्य को प्रॉपर नियमित चेक करते रहे, मुसाफिर रजिस्टर अपडेट रखें, मुसाफिर रजिस्टर में ठेले वाले व फेरी वाले या अन्य संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें तथा उनका नाम पता मोबाइल नंबर एवं आवश्यक जानकारी रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज करें, वह कहां से आया है, क्या करने आया है, किसके घर में निवास कर रहा है पूरी जानकारी संबंधित थाना प्रभारी के पास होनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चिटफंड के लंबित प्रकरणों की विवेचना शीघ्र पूर्ण करें ऐसी कंपनियों पर सतत निगरानी रखें लोगों को जागरूक करें जिससे चिटफंड की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध धान परिवहन, जुआ सट्टा मादक द्रव्यों की तस्करी आदि पर पूर्णता लगाम लगाए जाने हेतु तथा दूसरे प्रदेशों से अवैध धान का परिवहन करते हुए पाए जाने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जावेगी। वरिष्ठ कार्यालयों के आदेश/निर्देश का अक्षरशः कियान्वयन करने, थाना/चौकी भवन/कैम्पस को साफ-सुथरा रखने तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत कराने एवं अभिलेखों को उत्तम ढंग व रीति रखने हेतु निर्देशित किया गया।


*पुलिस अधीक्षक ने कहा की थाना प्रभारी का सबसे प्रथम कर्तव्य है विधिवत कार्यवाही करना, थाना चौकी में प्राप्त फरियाद / सूचना/ रिपोर्ट पर बिना विलंब किये तत्परता के साथ यथोचित कार्यवाही करें उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सर्वोपरि है तथा इसे बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता भी है पुलिस एवं आमजन के मध्य संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए अधिकारी समय-समय पर जनप्रतिनिधियों, समाज के वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में पहल करें। *पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना चौकी प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बिना आवश्यक अनुमति प्राप्त किए अपना मुख्यालय ना छोड़े, मीडिया ब्रीफिंग के दौरान प्रॉपर निर्धारित गणवेश धारण कर ही प्रेस ब्रीफिंग करें।सभी एसडीओपी एवं थाना चौकी प्रभारी आमजनों को जागरूक करने हेतु अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि वर्तमान में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं जिनको दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सावधानियां जैसे मास्क सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग आदि का ख्याल रखें एवं वरिष्ठ कार्यालय से दिए गए निर्देशों का स्वयं पालन करें एवं आम जनता को पालन करने के लिए जागरूक करें।

उक्त मीटिंग में श्री प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आपरेशन), बलरामपुर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री जितेंद्र खूटे, पुलिस पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज श्री नारद सूर्यवंशी, यातायात प्रभारी श्री राजेंद्र साहू, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री रमाकांत साहू तथा समस्त थाना चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button