ट्यूबवेल से निकल रहा गर्मपानी,खेत की सिंचाई के लिए किसान ने कराया था खनन, आश्चर्यचकित हैं लोग कुदरत का चमत्कार मान रहे
बलरामपुर के नगरा गांव में खेत में सिंचाई के लिए खनन कराने के बाद ट्यूबवेल से गर्म पानी निकल रहा है जिसे देखकर गांव के लोग आश्चर्यचकित हैं कुदरत का चमत्कार मान रहे हैं हालांकि जमीन के भीतर सल्फर तत्व की मात्रा होना गर्म पानी निकलने का प्रमुख कारण हो सकता है.
बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगरा में किसान कालधारी सिंह ने अपने खेत में सिंचाई के लिए बोर कराया लेकिन ट्यूबवेल से अचानक गर्म पानी निकलने लगा कौतूहल का विषय बन गया है. इसे देखने के लिए लोग उमड़ रहे हैं.
तातापानी में निकलता है गर्म पानी
बलरामपुर के तातापानी गांव में धरती के भीतर से अनवरत गर्म पानी निकल रहा है इस गर्म पानी के रहस्य को देखने बड़ी संख्या में प्रतिदिन सैकड़ों लोग पहुंचते हैं वैज्ञानिक धरती के भीतर सल्फर की मात्रा अधिक होना गर्म पानी का कारण मानते हैं तातापानी के बाद बलरामपुर जिले में यह दुसरा स्थान है जहां से जमीन के भीतर से गर्म पानी निकल रहा है.
किसान कालधारी सिंह ने बताया कि उन्होंने सिंचाई के लिए अपने खेत में 216 फीट बोर का खनन कराया था, उस दौरान भी गर्म पानी निकला, किसान ने जब ट्यूबवेल चालु किया तब से लेकर अबतक इसमें से उबलता हुआ गर्म पानी निकल रहा है गर्म पानी निकलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. पानी की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत नगरा के किसान कालधारी सिंह ने करीब दो महीने पहले अपने खेत में बोर खनन कराया था लेकिन उन्हें मालूम नहीं था कि गर्म पानी निकलेगा. गर्म पानी निकलने से किसान चिंतित है गर्म पानी से वह अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर सकते गर्म पानी को तालाब में पहुंचा रहे हैं जब पानी ठंडा हो रहा है तब अपने खेतों की सिंचाई कर रहे हैं.
जमीन के भीतर हो सकता है सल्फर तत्व
जमीन में सल्फर तत्व होने के कारण यहां से निकलने वाला पानी गर्म निकल रहा है इसी वजह से ज्वालामुखी भी निर्मित होते हैं। इसके पीछे यही वजह हो सकती है. विभाग को गर्म पानी निकलने की कोई जानकारी नहीं है.