जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया जिले के अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों से की समीक्षा बैठक “अधिकारियों को दिए शासन की योजनाओं को अच्छी तरीके से क्रियान्वयन करने का निर्देश”
बलरामपुर जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया अपने दो दिनों के दौरे पर बलरामपुर पहुंचे हुए हैं आज बुधवार को जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों की जानकारी ली.
संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी विभागों में चल रहे विकास कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में मंत्री शिव डहरिया को जानकारी दी बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत की CEO रीता यादव सहित जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित रहे
रामानुजगंज नगर पंचायत की जंपर की कांग्रेसियों ने शिकायत
नगरी निकाय मंत्री शिव डहरिया से रामानुजगंज के कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मिलने पहुंचे थे और उन्होंने नगर पंचायत रामानुजगंज की जमकर की शिकायतें मौखिक एव लिखित शिकायत कांग्रेसी कार्यकर्ता ने नगरी निकाय मंत्री शिव डहरिया से कि बात यहीं नहीं रुका उन लोगों ने बताया कि नगर पंचायत रामानुजगंज में बगैर टेंडर और वर्कआर्डर का ही नगर में काम हो जाता है और अनाप-शनाप पैसे आहरित कर लिया जाता है
वही छत्तीसगढ़ सरकार में नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया बलरामपुर जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार बलरामपुर के दौरे पर पहुंचे कल शाम मुख्यालय के सर्किट हाउस में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री ने बैठक एवं चर्चा कर सरकार और संगठन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का संदेश पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया है।