राजपुर न्यूज़ डेस्क -बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस की टीम ने क्षेत्र में लगातार वाहनों के हो रही टायर चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है और गिरोह के एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन और चोरी के सामान भी जप्त किए हैं।
आरोपी दिन के समय वाहनों की रेकी करते थे और ज्यादातर काफी दिनों से खड़े वाहनों को अपना निशाना बना रहे थे। 29 जनवरी की रात में आरोपियों ने बुढा बगीचा में एक स्कूल बस में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी बस को पत्थर के सहारे खड़ा करके उसके टायर ले भागे थे। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने जांच शुरू की और संदेह के आधार पर ग्राम पंचायत कंदरी निवासी राजा सोनवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसी के निशानदेही पर चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त करते हुए गिरोह में शामिल एक और नाबालिग को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले की जानकारी एसडीओपी रितेश चौधरी ने देते हुए बताया कि इन्हें पकड़ने हेतु कई टीम गठित की गई थी, जिसकी वजह से ही इन आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सउनि शशि शेखर तिवारी, प्रधान आरक्षक श्याम लाल भगत, पंकज पोर्ते, आरक्षक नरेंद्र कश्यप, विजय सिंह, पवन सिंह, लखेश्वर पैकरा, महिला आरक्षक स्वाति राजवाड़े, चालक आरक्षक अजय टोप्पो की अहम भूमिका है।