बलरामपुर

विधायक बृहस्पति सिंह की पहल पर हाथी से प्रभावित परिवार को “5 लाख ₹75 हजार की मिली सहायता राशि”

बलरामपुर रामानुजगंज जिले में करीब डेढ़ माह पूर्व रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भीतरचुरा में हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद विधायक बृहस्पत सिंह के त्वरित पहल पर आज वन विभाग के द्वारा मृतिका के पत्नी को वन्य प्राणी क्षतिपूर्ति राशि का 5 लाख 75 हजार का चेक प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि करीब डेढ़ माह पूर्व ग्राम भीतरचुरा के गान्हे पारा में हाथी के हमले से राम सुंदर पंडो की मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर विधायक बृहस्पत सिंह मौके पर पहुंचे थे जहां उन्होंने तत्काल मृतक के परिजनों को वन विभाग के द्वारा 25 हजार रुपय की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की थी वही अपनी ओर से भी 10 हजार रुपय की आर्थिक सहायता प्रदान की थी साथ ही मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया व बच्चों की पढ़ाई की जहां व्यवस्था कराई थी विधायक के ही त्वरित पहल पर आज मृतिका के पत्नी बसंती पंडो को वन विभाग की ओर से 5 लाख 75 हजार रुपय का चेक विधायक के द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान रेंजर अजय वर्मा भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button