खाद्य निरीक्षक सहित वाहन चालक नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने एव जान से मारने की धमकी के मामले में गए जेल
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज तहसील के खाद्य निरीक्षक निखिलेश टेम्भूरने व उसके वाहन चालक को पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक खाद्य निरीक्षक के घर पर काम करने वाली नाबालिग की माँ की रिपोर्ट पर पुलिस ने खाद्य निरीक्षक व उसके वाहन चालक के विरुद्ध छेड़छाड़ समेत पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है
लड़की के द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार नाबालिग इसी साल जनवरी माह से खाद्य निरीक्षक के रामानुजगंज निवास पर काम करती थी और उसी दौरान खाद्य निरीक्षक द्वारा नाबालिग से अवैध सम्बन्ध बनाने की नीयत से उससे छेड़छाड़ करता था यही नही किसी को और को बताने पर खाद्य निरीक्षक उसे जान से मारने व काम से निकाल देने की धमकियां दिया करता था और इसकी जानकारी खाद्य निरीक्षक के वाहन चालक शाहरुख खान को भी थी और वाहन चालक भी खाद्य निरीक्षक की ओर से नाबालिग पर दबाव बनाता था,
थक हार कर आखिरकार नाबालिग ने खाद्य निरीक्षक निखिलेश टेम्भूरने व उसके वाहन चालक शाहरुख खान से तंग आकर अपनी आप बीती अपनी माँ और परिजनों को बताई,जिसके बाद नाबालिग की माँ ने रामानुजगंज थाने में लिखित शिकायत दी पुलिस ने निरीक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 (क), 354(ख),506, 34, पाक्सो एक्ट 7,8 के तहत अपराध कायम कर पुलिस ने खाद्य निरीक्षक व उसके वाहन चालक को गिरफ्तार कर विशेष पॉक्सो एक्ट न्यायाधीश वंदना दीपक देवांगन के सामने आरोपी को पेश किया गया। उनके आदेश के बाद खाद्य निरीक्षक निखिलेश टेम्भूरनेऔर वाहन चालक शाहरुख खान को जेल दाखिल कराया गया।