बलरामपुर जिले में टीकाकरण अधिकारी ने जानकारी दी है कि शिशु संरक्षण माह विटामिन-ए अनुपूरक कार्यक्रम 04 मार्च से 08 अप्रैल 2022 तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों व नियमित टीकाकरण सत्रों में आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 09 माह से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन-ए की खुराक छः माह अंतराल पर पिलाना, 06 माह से 05 वर्ष के सभी बच्चों के लिए सप्ताह में 02 बार आयरन सिरप पिलाना, नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को टीका लगाना, 05 वर्ष तक के बच्चों का वजन कराना, अति कुपोषित बच्चों का संदर्भन एवं उपचार पोषण पुनर्वास केन्द्रों व अस्पताल में करवाना इत्यादि स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करायी जायेगी। शिशु संरक्षण माह से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम, मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि उक्त स्वास्थ्य सेवाओं
Check Also
Close
-
दुष्कर्म के दो आरोपियों सहित दो अपचारी बालकों सहित गए जेलSeptember 23, 2021