छत्तीसगढ़

MP से लाया जा रहा था अवैध शराब,पुलिस ने सप्लायर समेत 3 को किया गिरफ्तार

बलरामपुर- जिले के बलंगी पुलिस की टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है और छग एमपी के सरहद पर दो वाहनों से अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों वाहनों से 21 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त करते हुए सप्लायर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जप्त शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

पुलिस को लगातार मिल रही थी तस्करी की भनक-

मध्य प्रदेश से लगातार अवैध शराब छत्तीसगढ़ में लाकर खा पाए जाने की पुलिस को सूचना मिल रही थी इसी कड़ी में देर रात को बलंगी पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो वाहनों में अंग्रेजी शराब भरकर लाया जा रहा है,,, पुलिस की टीम ने रात में ही घेराबंदी की और मध्यप्रदेश की सीमा पर तुगवां बैरियर के पास डस्टर वाहन और बोलेरो वाहन को रुकवा कर उसकी जांच की तो पुलिस के भी होश उड़ गए दोनों वाहनों में अंग्रेजी शराब की पेटी भरी हुई थी पुलिस ने तत्काल चालकों से पूछताछ शुरू की तो उनके पास इस संबंध में कोई कागजात नहीं मिला पुलिस ने उन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने देर रात को मध्य प्रदेश जाकर इस अवैध अंग्रेजी शराब के सप्लायर प्रकाश सिंह को भी गिरफ्तार किया है।

ये लोग हैं शामिल-गिरफ्तार आरोपियों का नाम अर्जुन प्रजापति और वीरेंद्र गुप्ता है।पुलिस ने बताया कि आरोपी इन अवैध अंग्रेजी शराब को ईट भट्ठा के मजदूरों में सप्लाई करते थे और लगातार वह इस अवैध कारोबार में डूबे हुए थे।

Related Articles

Back to top button