छत्तीसगढ़

2 वर्ष पूर्व युवक के क्रेशर मशीन में कट जाने से हुई मौत मामले की जांच में पहुंचे अजजा आयोग के अध्यक्ष…..

बलरामपुर न्यूज डेस्क -जिले के ग्राम पंचायत बरियों में संचालित क्रेशर में लगभग 2 साल पहले एक युवक की क्रेशर मशीन में कट जाने से हुई मौत के मामले में आज अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह जांच में पहुंचे। यहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और ग्रामीणों से भी बात करने के बाद सभी के बयान दर्ज किए।

मृतक का नाम शिव नारायण उर्फ गोदरा था जो साल 2020 में जून महीने में बरियों में संचालित क्रेशर मशीन में कटने से उसकी मौत हो गई थी। मामले में पुलिस की टीम ने जांच किया था लेकिन इसमें कोई भी तथ्य नहीं पाए गए थे ,,,,मृतक के परिजनों ने इसमें हत्या का आरोप लगाया था और उसकी शिकायत एसपी,आई जी समेत अन्य अधिकारियों से भी की थी। मृतक के परिजनों ने इसकी शिकायत अनुसूचित जनजाति आयोग में की थी,,,शिकायत प्राप्त होने के बाद अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त भानु प्रताप सिंह आज अपनी पूरी टीम के साथ गांव में पहुंचे यहां उन्होंने मृतक के परिजन के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके बयान भी दर्ज किए। भानु प्रताप सिंह ने यहां ग्रामीणों से,,सरपंच से वह इस मामले की जांच करने वाले पुलिस के अधिकारियों से भी बात की और उनके भी बयान दर्ज किए हैं। अजजा आयोग के अध्यक्ष ने कहा अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे शासन को अवगत कराया जाएगा और अगर इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए भी अनुशंसा की जाएगी।

इस दौरान आयोग के सदस्य अमृत टोप्पो,शशि सिंहदेव महामंत्री कांग्रेस बलरामपुर,शिवेश सिंह कांग्रेस उपाध्यक्ष अम्बिकापुर मौजूद थे।

https://youtu.be/tXgkXgqsJf4

Related Articles

Back to top button