छत्तीसगढ़बलरामपुर

समाजसेवी अशोक अग्रवाल द्वारा आज से माता के प्रसाद में भक्तों को दिया जा रहा है भोजन।

बलरामपुर– चैत्र नवरात्र के मौके पर राजपुर में समाजसेवी अशोक अग्रवाल द्वारा आज से भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है जिसमें सैकड़ों लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। स्कूली बच्चों के साथ साथ, राहगीर और मंदिर में मां महामाया के दर्शन करने में आने वाले श्रद्धालु एवं भक्तगण भी भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

हर साल नवरात्र के मौके पर समाजसेवी अशोक अग्रवाल और उनके परिवार के द्वारा यह आयोजन किया जाता है और इस साल एकदम से अभी तक ठंडा गन्ना रस का प्रसाद दिया जा रहा था और आज षष्ठी तिथि से सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसाद का भी वितरण किया जा रहा है जिसमें सभी लोग इस प्रसाद को ग्रहण कर सकें इसके लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

अशोक अग्रवाल,समाजसेवी

विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता ने कहा कि यह राजपुर शहर के लिए गौरव की बात है क्योंकि मां महामाया शक्ति पीठ में माता के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं और यहां उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है दर्शन करने के बाद उन्हें भोजन के रूप में माता का प्रसाद मिल रहा है और यह समाजसेवी अशोक अग्रवाल के द्वारा हर साल किया जाता है।

राजीव गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि


नगर पंचायत के उपाध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल ने बताया कि इस कार्य की पूरे शहर में सराहना किया जा रहा है और नगर पंचायत के भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि चैत्र नवरात्र के मौके पर अशोक अग्रवाल द्वारा किए गए इस आयोजन की तारीफ कर रहे हैं और उनका धन्यवाद भी दे रहे हैं क्योंकि भीषण गर्मी में लोग जब मंदिर पहुंच रहे हैं पूरे ना सिर्फ ठंडा गन्ना रस मिल रहा है बल्कि जो उपवास रखे हुए हैं या जो पूजा करने आ रहे हैं उन्हें भोजन के रूप में प्रसाद भी मिल रहा है।

जयगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष नपं राजपुर

Related Articles

Back to top button