छत्तीसगढ़बलरामपुर

बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य ने अधूरे पीएम आवास की राशि उपलब्ध कराने व नए आवास स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र…सीजीएमसी के डायरेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

राजपुर। बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश आदिवासी कांग्रेस सचिव श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने हेतु राशि उपलब्ध कराने एवं नए आवास स्वीकृत कराने बावत् मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
       बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात मेला मरकाम ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम सीजीएमसी के डायरेक्टर व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जयसवाल को ज्ञापन सौंपते हुए करते हुए कहा है कि मेरे क्षेत्र में ग्रामीण भ्रमण के दौरान जन सामान्य द्वारा अवगत कराया गया है कि गत वर्षों में स्वीकृत प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत बहुत सारे आवास अभी भी राशि के अभाव में अधूरे पड़े हुए हैं। किसी-किसी आवास के लिए प्रथम किश्त जारी होने के पश्चात आज तक शेष किशतों का भुगतान लंबित है जिससे आवास अधूरे पड़े हुए हैं। जिससे एक तरफ योजना का लाभ संबंधितों को प्राप्त नहीं हो पा रहा है,वहीँ दूसरी तरफ शासन की छवि भी प्रभावित हो रही है।
   उन्होंने पत्र के माध्यम से निवेदन किया है कि उक्तानुसार अधूरे आवासों को पूर्ण कराने हेतु शीघ्र आवंटन जारी कराने की कृपा करें। साथ ही जिन गरीवों को आवास स्वीकृत नहीं हो सके हैं, उनको नए प्रधान मंत्री आवास स्वीकृत कराने की कृपा करें जिससे सरकार के प्रति जनता का विश्वास बढ़ेगा और शासन की छवि उज्वल होगी।

Related Articles

Back to top button