कोरिया। मनेन्द्रगढ़ के प्रतिष्ठित विद्यालय एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें चित्रकला भाषण एवं रोलप्ले से संबंधित प्रतियोगिताएं थी। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी प्रतिभाओं को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका फातिमा शेख द्वारा किया गया शाला में समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. जिससे विद्यार्थियों में शैक्षिक विकास के साथ-साथ कलात्मक विकास भी होता है. आज की प्रतियोगिता का विषय था जल संरक्षण इस विषय के अंतर्गत छात्राओं को शिक्षकों द्वारा जल के महत्व के बारे में जानकारी दी गई शाला के प्राचार्य पी. रविशंकर द्वारा बच्चों को बताया गया कि जल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है इसलिए यदि आज आप जल का संरक्षण करेंगे तो आपको भविष्य में भी जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं शाला के उप प्राचार्य ओमप्रकाश विश्वकर्मा द्वारा बच्चों को बताया गया कि किन उपायों द्वारा जल को संरक्षित किया जा सकता है।
वही पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से काव्या आदित्य तथा अदीबा हसन प्रथम श्रेष्ठ वर्मा द्वितीय तथा त्रिशिका वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही कक्षा चौथी में रोल प्ले प्रतियोगिता में अमय केशरवानी प्रथम हितेश गुप्ता द्वितीय तथा आराध्या अग्रवाल एवं दिव्यता अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही कक्षा चौथी ब में तनीषा बोथरा प्रथम प्रीशा पोद्दार द्वितीय तथा एंजेल खलखो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही कक्षा पांचवी में भाषण प्रतियोगिता में बिरासी अग्रवाल प्रथम आदित्य कुमार साहू द्वितीय तथा अर्पिता कुम्भत जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था के डायरेक्टर संजीव ताम्रकार , आशीष कक्कड़ , प्रशांत अग्रवाल , ज्योति ताम्रकार, आशी कक्कड़ कक्कड़ एवं तोशी अग्रवाल ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में एवं छात्रों का मार्गदर्शन करने में शाला की शिक्षिका अंशुल वर्मा ,निखत अहमद ,मनोज केशरवानी, राज पांडे ,प्रिया चक्रवर्ती
सालेहा परवीन ,तनु सोनी फातिमा सोगरा ,सपना दास तथा माया सिंह का विशेष योगदान