राजपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के पूरे विधानसभा में भेंट मुलाकात अभियान के तहत लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। इस तारतम्य में 4 मई को बरियों में पहुंचे मुख्यमंत्री को जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश आदिवासी कांग्रेस सचिव श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात मेला मरकाम अपने क्षेत्र के विकास हेतु हमेशा अग्रसर रहते हैं इस कड़ी में भेंट मुलाकात अभियान के तहत बरियों पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को जिला पंचायत सदस्य ने बरियों उप तहसील में महाविद्यालय की स्थापना,स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की स्थापना, आंगनबाड़ी सह मितानिन प्रशिक्षण हेतु भवन,तेंदूपत्ता की समर्थन मूल्य की दर में न्यूनतम ₹750 प्रति सैकड़ा गड्डी वृद्धि करने,गागर फीडर योजना से नहर की मरम्मत कराकर पानी सप्लाई करने बाबत,बरियों में मंगल भवन एवं अहाता निर्माण हेतु राशि उपलब्ध कराने,शिव मंदिर की सौंदर्यीकरण,बरियों बस स्टैंड के पास जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की स्थापना, ग्राम खोडरो में धान उपार्जन केंद्र खोले जाने,सभी गौ सेवक PAIW का प्रतिमाह कलेक्टर दर पर मानदेय देने, ग्राम खोडरो में मिनी पावर हाउस खोले जाने, उप तहसील बरियों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गठन करने एवं सामरी विधानसभा को नया जिला बनाने की मांग जैसे विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।