राजपुर/बरियों। पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत् अपहृत नाबालिक बालिका को 24 घण्टे के भीतर ही बरामद कर परिजनों को सुपूर्द कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
बलरामपुर नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा महिलाओं एवं बच्चो के प्रति होने वाले अपराधों को गंभीरता से एवं त्वरित निराकण करने हेतु जिले के सभी थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था एवं पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा भी चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत् नाबालिक / गुम बालक २/ बालिका को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। इस तारत्मय में दिनांक 01.06.2022 को प्रार्थी शिवप्रसाद निवासी ग्राम घटगांव कि 16 वर्षीय नाबालिक लड़की को घर से बिना बताए कोई ले गया है।पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना की सूचना तत्काल वरिष्ट अधिकारियों को दी गई जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चौकी बरियों उप निरीक्षक रजनीश सिंह ने तत्काल पुलिस टीम रवाना कर ऑपरेशन मुस्कान चला कर अपहृत बालिका के खोजबीन में लगी थी। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम घटगांव निवासी गंगाधर उक्त पिता जगरनाथ उम्र 21 वर्ष अपहृत बालिका को जंगल की ओर ले जा रहा है जिसे घेराबंदी कर बरामद कर परिजनों को सुपूर्द किया गया एवं अपहृत बालिका के पिता के रिपोर्ट पर आरोपी गंगाधर को हिरास्त में लेकर पूछताछ किया गया।जिसमें आरोपी ने घटना घटित करना स्वीकार करने पर उक्त आरोपी के विरूध्द धारा 363, 354 भा.द.वि. अन्य विधान 7.8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरी. रजनीश सिंह, स.उ. नि.अभिषेक दुबे, प्र.आर. हर्षराज कुजूर, आरक्षक रिंकु गुप्ता, नैतराम पैकरा, संजय जगत, परमेश्वर दुबे, नरेन्द्र कश्यप,महिला रेणू सोनी मौजूद थे।