कोरिया। विश्व योग दिवस के अवसर पर जिले भर में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं जिला प्रशासन ने विश्व योग दिवस पर जिला मुख्यालय के रामानुज मिनी स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यतिथि के रूप में मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल उपस्थित रहे।
वहीं “प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया” के द्वारा बैकुंठपुर स्थित चिल्ड्रेन पार्क में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां संस्था अध्यक्ष प्रविंद्र सिंह ने अपने पत्रकार साथियों के साथ सामूहिक योगाभ्यास किया। इस दौरान “प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया” के अध्यक्ष प्रविंद्र सिंह ने कहा कि योगाभ्यास से शरीर और मस्तिष्क के साथ पूरे सेहत के लिए फायदेमंद है। योग शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति भी देता है। इसे नियमित करने से आप स्वस्थ्य रह सकते है.योग निरन्तर करने से कई तरह की बीमारियों से भी आप बच सकते है इस लिए हम सभी को प्रति दिन प्रातः योग करना चाहिये ।
इसके साथ ही मनेन्द्रगढ़ में भी सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया जहां योग गुरु आचार्य सतीस उपाध्याय ने स्कूली छात्र-छात्राओं सहित अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को योगाभ्यास कराया। इस दौरान सतीस उपाध्याय ने कहा कि भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योग होता आ रहा है। योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है, जो अब विदेशों में भी फैल गया है। योग को विदेशों में प्रसारित करने का श्रेय हमारे योग गुरुओं को जाता है, जिन्होंने विदेशी जमीन पर योग की उपयोगिता और महत्व के बारे में बताया। इस दौरान योग आचार्य के द्वारा अलोम विलोम , कपाल भारती , प्राणायाम सहित कई अन्य प्रकार के योग सिखाया गया।