सर्पदंश से 15 वर्षीय छात्रा की मौत, रामानुजगंज क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सर्पदंश की घटनाएं
रामानुजगंज क्षेत्र के ग्राम गाजर में 15 वर्षीय छात्रा को जहरीले सांप ने काट लिया जिसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र रामचंद्रपुर में जाया गया जहा चांदनी यादव की हालत बिगड़ते देख कर डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया जिसके बाद रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.
रामानुजगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत गाजर में बीते बुधवार को शाम करीब 5 बजे घर में फोन पर बात करने के दौरान अचानक जहरीले सांप ने काट लिया जिसके बाद तत्काल परिजन उसे रामचंद्रपुर के अस्पताल में लेकर गए जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. परिजन उसे रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आ रहे थे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही 15 वर्षीय छात्रा ने दम तोड़ दिया.
परिजनों के मुताबिक मृतिका चांदनी यादव कक्षा दसवीं की छात्रा थी कल शाम को अपने घर में मोबाईल पर बात कर रही थी दीवार पर अपने हाथ को रखा था तभी अचानक हाथ में सांप ने काट लिया. वह दौड़ते हुए अपनी मां के पास गई और सांप काटने की जानकारी दी जिसके बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए रामानुजगंज लाया जा रहा था.
प्रतिदिन आ रहे सर्पदंश के मामले
बता दें कि बारिश का मौसम शुरू होते ही रामानुजगंज के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई है. चिकित्सकों के मुताबिक प्रतिदिन सर्पदंश के 1-2 मामले आ रहे हैं. सर्पदंश के बढ़ते मामलों को देखते हुए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी स्नैक वेनम इंजेक्शन स्टोर करके रखा गया है. सर्पदंश के दो मरीज फिलहाल रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है.
डॉक्टरों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम
मृतिका चांदनी यादव के शव को आज दोपहर रामानुजगंज सीएचसी में डॉक्टर शरद चंद्र गुप्ता की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।