राजपूर। सोमवार को राजनीतिक दबाव के कारण अपात्र ठेकेदारों को नगर पंचायत राजपुर सीएमओ द्वारा पात्र करते हुए निविदा प्रपत्र लेने की तारीख एक दिन बढ़ाते हुए 23 अगस्त तक गई थी जिसके बाद ठेकेदारों व जनप्रतिनिधियों में सीएमओ कार्यप्रणाली को लेकर अच्छी खासी नाराजगी देखी गई। वही नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी इस निविदा को परिषद में निरस्त करने व इसकी शिकायत अधिकारियों से करने की बात कही थी।मंगलवार को ठेकेदारों ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजपुर को ज्ञापन सौप कार्यवाही की मांग की है।
ठेकेदारों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को सौपे ज्ञापन में कहा कि नगर पंचायत राजपुर में 5/8/22 को विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु निविदा जारी की गयी थी,जिसमे दिनांक 17/08/2022 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी।जिसमे निकाय को कुल 42 ठेकेदारों/फर्म के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था। कल दिनांक 22/08 /2022 को कार्यालयीन समय तक दस्तावेज परीक्षण एवं ठेकेदारों / फर्म को निविदा मे जारी नियम शर्तों के अधीन फार्म दिये जाने की अंतिम तिथि थी। नगर पंचायत राजपुर द्वारा निविदा के नियम शर्तो के अनुसार कुल 26 ठेकेदारों के दस्तावेज पूर्ण पाए गए थे तथा 16 ठेकेदारों के दस्तावेज अपूर्ण पाए गये थे। इससे पूर्व निकाय द्वारा निकाली गई निविदा में अपात्र ठेकेदारों को टेंडर फार्म नहीं दिया गया था। जबकि कल दिनांक 22/08/2022 को जिन ठेकेदारो /फर्म के दस्तावेज अपूर्ण पाए गए थे उनको भी टेंडर फार्म देने हेतु पैसा लेकर रसीद दे दिया गया है। जो कि निविदा प्रक्रिया एवं नगर पंचायत द्वारा जारी नियम शतों का खुला उल्लघन है।उन्होंने ज्ञापन में उचित कार्यवाही करते हुऐ अपात्र ठेकेदारों / फर्म को निविदा प्रक्रिया से पृथक करने की माँग की है।
ज्ञापन सौपने में राकेश कुमार अग्रवाल, सुनिल जायसवाल,गोयल एजेंसी गोयल बोरवेल भीमराज घनश्याम अग्रवाल प्रज्ञा कंस्ट्रक्शन मनीष सिंह आयुष्मान कंस्ट्रक्शन अनूप अग्रवाल विकास कुमार गुप्ता अनूप कुमार अग्रवाल संजय कुमार सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।