बलरामपुररामानुजगंज

आर्थिक अनियमितता के मामले में प्रभारी अभियंता के बाद “डाटा एंट्री ऑपरेटर और वरिष्ठ लेखा लिपिक निलंबित”

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज जल संसाधन संभाग क्रमांक 2 में हुए 8 करोड़ 64 लाख की अनियमितता के दोषी प्रभारी कार्यालय अभियंता पर कार्रवाई के बाद अब कार्यालय में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर वरिष्ठ लेखा लिपिक पर निलंबन की कार्रवाई हुई है।

निलंबन आदेश की कॉपी

khabar30.in पहले ही बताया था कि हमारे पास जो साक्ष्य हैं उसके मुताबिक डाटा एंट्री ऑपरेटर की भी भूमिका इसमें थी विभाग ने अब डाटा एंट्री ऑपरेटर संजीव जी के साथ एनके पांडे वरिष्ठ लेखा लिपिक पर निलंबन की कार्रवाई की है

निलंबन आदेश की कॉपी

आपको बताते चलें कि जो साथ हमारे पास मौजूद हैं उसमें साफ देखा जा रहा है कि कैसे जनता के पैसे को योर सेल्फ चेक के माध्यम से प्रभारी कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर अपने खाते में डाला गया था साथ ही ऑफिस  में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर के परिवार वालों के नाम से बने फार्म में एक के बाद एक पैसे को ट्रांसफर किया निलंबन के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर निलंबन तक बस करवाई होगी या सरकारी पैसे को स्वयं के खर्चे के लिए अपने खाते में डालने वाले जिम्मेदारों से पैसे की वसूली और एफ आई आर दर्ज होगी देखना महत्वपूर्ण है कि 0 टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार इन जिम्मेदारों पर करवाई करती है या नहीं?

Related Articles

Back to top button