बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय में आज निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कृषि, एससी, एसटी एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री और स्थानीय विधायक रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ-साथ भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम अपने एक दिवसीय बलरामपुर दौरे के दौरान इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने सरस्वती निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 85 बालिकाओं को साइकिलें वितरित कीं। इसके अलावा, रामचन्द्रपुर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कुल 1300 अधिक साइकिलों का वितरण किया जाएगा।
मंत्री नेताम ने बताया कि इस योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सरकार में की गई थी, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ना और उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करना था। हालांकि, बीच में यह योजना बंद हो गई थी, लेकिन अब इसे फिर से शुरू किया गया है। रामानुजगंज से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है और अन्य स्थानों पर भी बालिकाओं को साइकिल वितरित की जाएगी। अच्छा छात्राओं के मांग पर रामविचार नेताम ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय रामानुजगंज के लिए ग्राउंड, अहाते और असेंबलीसेड निर्माण की घोषणा की है