राजपुर। राजपुर से कुसमी जाने वाली मुख्य मार्ग में भदार सप्ताहिक बाजार के पास खड़ी ट्रैक्टर में मोटरसाइकिल में सवार तीन युवकों की सीधी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को वहां से गुजर रहे संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिन्तामणी महराज ने निजी वाहन से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर इलाज हेतु पहुंचाया जहाँ इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
घटना शाम 6 बजे की है जहाँ विगन पिता दुबला उम्र 25 वर्ष निवासी जोकापाठ, व राजकुमार पिता विभा उम्र 22 वर्ष निवासी जामपानी,और अवधेश निवासी जोकपाठ से होंडा बाइक से भेस्की गांव में सौर सुजला योजना में काम करने तीनों युवक आ रहे थे।तभी राजपुर और शंकरगढ़ के बीच भदार सप्ताहिक बाजार के पास खड़ी ट्रैक्टर में सामने से जा टकराये।घटना में बाइक सवार तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना पश्चात आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल राजपुर पुलिस को सूचना दी। इसी बीच सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज राजपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे तभी रास्ते में भादर सप्ताहिक बाजार के पास मुख्य मार्ग पर घायलों को पड़ा देख वे रुक गए और तीनों घायलों को निजी वाहन से राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराने हेतु भेजा।वहीँ इलाज के दौरान राजकुमार पिता बीफा निवासी जामपानी की मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल बिगन और अवधेश को प्राथमिक उपचार के बाद 108 वाहन से अंबिकापुर के लिए भेज दिया है। प्राथमिक उपचार के दौरान संसदीय सचिव एवं विधायक चिंतामणि महाराज स्वयं राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डटे रहे और किसी माध्यम से परिजनों को सूचना कराया और दोनों घायलों को अंबिकापुर के लिए रेफर करा कर वापस लौट गए। इस दौरान एसडीएम चेतन साहू,थाना प्रभारी अमित गुप्ता, बीएमओ डॉक्टर राम प्रसाद तिर्की थे।