बलरामपुर प्रेस वार्ता करने मुख्यालय के सर्किट हाउस पहुंचे श्रम आयोग के अध्यक्ष शफी अहमद। कांग्रेस का दावा- साढ़े तीन साल में 67,000 रेल गाड़ियां हुईं कैंसिल, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस कांग्रेस पार्टी रेलवे के जरिए बीजेपी को घेरने की तैयारी में है.
कांग्रेस ने दावा किया है कि साढ़े तीन साल में 67 हजार से अधिक ट्रेन कैंसिल की गई है. केंद्र सरकार पैसेंजर ट्रेन की जगह मालगाड़ी चला रही और ये रेलवे को निजी हाथ में सौंपने का षड्यंत्र है. श्रम आयोग के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि, ट्रेनों की संचालन व्यवस्था दुरुस्त करने छत्तीसगढ़ सरकार कई बार केंद्र सरकार को पत्र लिख चुकी है
कांग्रेस का दावा साढ़े 3 साल में 67 हजार से अधिक ट्रेन कैंसिल
कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने दावा किया है कि पिछले साढ़े तीन साल में 67 हजार 382 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इस आंकड़े पीछे उन्होंने आरटीआई से प्राप्त जानकारी को आधार बताया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि साल 2020 में 32757 ट्रेनें निरस्त की गई, साल 2021 में 32151 ट्रेनें निरस्त की गई, साल 2022 में 2474 ट्रेनें निरस्त की गई, साल 2023 में (अप्रैल माह तक) 208 ट्रेनें निरस्त की गई और बीते अगस्त महीने में 24 ट्रेनें रद्द की गई है. ये सभी ट्रेन छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें है और येन मौके पर कैंसिल कर दी जाती है
कांग्रेस ने ये भी दावा किया है कि बिलासपुर रेलवे जोन जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ में आता है यहां से केवल माल भाड़े से केंद्र की मोदी सरकार 20 हजार से 22 हजार करोड रुपए हर साल कमाती है. लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता को रेलवे की सुविधा नहीं दे रही है. बीजेपी के 9 लोकसभा सांसद मौन बैठे है. वहीं बीजेपी की तरफ से ट्रेन कैंसिल होने के पीछे मेन्टेनेंस और रेलवे लाइन को अपडेट करने का दावा किया जाता है. इसपर भी कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि ट्रेन मेन्टेनेंस के कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है तो फिर उसी रेलवे ट्रेक पर सवारी ट्रेन से 50 गुना ज्यादा वजनी मालगाड़ियों का परिचालन कैसे किया जा रहा है. इसके पीछे कांग्रेस ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती रत्नगर्भा है.हमारे यहां कोयले का प्रचुर भंडार है. इसका मतलब यह तो नहीं कि खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा
इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अशोक सिंह उर्फ राजू सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रिपुजित सिंह, ओंकार नाथ गुप्ता, जीतू गुप्ता, एल्डरमैन राजन, प्रेम सागर, गोविंदराम, शिवभरोस, इरशाद, अलीजान, प्रदीप खेस, गौर विश्वास एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस का आरोप रेलवे को निजी हाथ में सौंपने की साजिश,एवं यात्री कोयले के कारण खामियाजा भुगत रहे है
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेन लगातार कैंसिल होने के पीछे कांग्रेस ने कारण बताया कि यात्री ट्रेनों को जानबूझकर रद्द किया जाता है, कभी कोयले के आपूर्ति के नाम पर, कभी कोई और कारण बता कर यह विश्वसनीय यात्री सेवा भारतीय रेल को बदनाम करने की साजिश है ताकि लोग रेलवे से ऊब जाये और रेल को भी मोदी अपने उद्योगपति मित्र अडानी के हवाले कर सके. मोदी सरकार रेलवे की यात्री सुविधाओं को समाप्त कर इसे सिर्फ मालवाहक बनाना चाहती है और बाद में रेल को निजी हाथों में सौंपा जा सके इसका रास्ता बना रही है. ऐसा इसलिये कि यात्री ट्रेनों की अपेक्षा माल भाड़े में रेलवे को 300 से 400 प्रतिशत ज्यादा मुनाफा मिलता है.