12वी कक्षा के पहले पेपर से हुई बोर्ड परीक्षा की शुरुआत “कल होगी 10वीं की परीक्षा”
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। जिसमें कुल 2,61,000 छात्र शामिल होंगे जो कि पिछले साल के मुकाबले संख्या कम है। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च यानी कल से शुरु होगी। वहीं इन दोनों ही कक्षा की परीक्षाएं 23 मार्च तक होली के पहले समाप्त हो जाएंगी।
आप को बता दें कि छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय से हो रही है। बोर्ड परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक रखा गया है वहीं 2 मार्च से 10वीं बोर्ड की भी परीक्षा शुरू होगी। इर बार बोर्ड परीक्षाओं में 12 वीं के लगभग 2,61,000 छात्र शामिल होंगे जो कि पिछले साल से संख्या कम हुई है। वहीं 10वीं के 3,45,000 छात्र शामिल होंगे। जो पिछले साल के मुकाबले संख्या बढ़ी है। इन परीक्षाओं के लिए सभी जिलों में कुल 2475 परीक्षा केंद्र बनाए गए।
वही आप को बता दे की बलरामपुर जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 10 वी में कुल रेगुलर 9374 और प्राइवेट से 451 छात्र-छात्राओं ने नामांकन किया है वही 12वीं में कुल रेगुलर 6740 और प्राइवेट से 537 छात्र-छात्राओं ने अपना नामांकन किया है
परीक्षा को लेकर जिले के छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला परीक्षा केन्द्रों पर छात्राएं समय से पहले पहुंच गए थे