100 लीटर जल उठाकर महाकाल की कावड़ यात्रा चनान नदी से तातापानी के शिवलिंग पर करेंगे जल अभिषेक
चनान नदी से 100 लीटर जल अपने कंधों पर उठाकर लगभग 17 किलोमीटर दूर तातापानी शिव मंदिर में शिव जी को अर्पित करेंगे दीपक यादव
बलरामपुर जिले के सरनाड़ीह निवासी दीपक यादव आज चनान नदी से सुबह 9:30 अपनी कावर में 100 लीटर जल लेकर बलरामपुर जिले के पर्यटन स्थल जहां 110 फीट ऊंची शिव प्रतिमा है एव 9 ज्योतिर्लिंग है जिसकी कृति बलरामपुर जिले में ही नहीं छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश झारखंड बिहार में भी है यहां संख्या में श्रद्धालु सावन के सोमवार को जलाभिषेक करने बलरामपुर जिले के तातापानी पहुंचते हैं दीपक यादव आज शाम को 6:00 से 7:00 तक अपना 17 किलो मीटर का सफर 9 घंटे में पूरा करेंगे तत्पश्चात रात्रि विश्राम एवं 25 तारीख को सुबह 12 ज्योतिर्लिंग सहित 110 फीट ऊंची शिव प्रतिमा सहित प्राचीन शंकर जी की मंदिर में स्थापित शिव जी की प्रतिमा शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे
दीपक यादव 10 / 07/2022 को 70 लीटर शंकर घाट से जल लेकर 85 किलोमीटर लगभग चलकर 16 /07/ 2022 को कैलाश गुफा पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जल अभिषेक किया है
दीपक यादव जी के इस कांवर यात्रा में उनके साथ मे विष्णु सिंह,दिवाकर सिंह,सूर्या यादव,दीपक सिंह राघव सोनी प्रांशु सोनी, बलराम सोनी ,देव मतिया देवी, हेमंती देवी, कुंती देवी ,सुनीता देवी बम शामिल है