विकासखंड रामचंद्रपुर के धान उत्पादन केदो पेमेंट पर कलेक्टर ने लगाई रोक
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विकासखंड के अंदर संचालित धान उपार्जन केंद्र में बरती गई थी अनियमित राजस्व अधिकारी एवं खरीदी प्रबंधन की मिली भगत से वन भूमि एवं दूसरे के रकबे को किसी दूसरे कृषक के रकबे में जोड़कर धान खरीदी की गई थी ।
इस खबर को khabar30.in ने प्रमुखता से स्थान दिया था। कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए जिला केंद्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर की शाखा रामानुजगंज को आदेश जारी किया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023- 24 में विकासखंड रामचंद्रपुर के धान उपार्जन केंद्र में अवैधानिक रूप से कृषकों का पंजीयन एवं उनके रकबे में वृद्धि कर राशि का भुगतान लिया जा चुका है ।
आता जांच तक रामचंद्रपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले धान उपार्जन केंद्र का भुगतान जांच तक प्रतिबंधित किया जाता है
जांच उपरांत दोषी लोगों पर किस तरीके की कार्रवाई की जाती है यह देखने वाली बात होगी या फिर सिर्फ यह जांच रह जाएगा