अम्बिकापुरकुसमीकोरियाकोरियागढ़वागरियाबंदचांदोछत्तीसगढ़जसपुरजांजगीर चांपाझारखण्डडौरा-कोचलीदिल्लीपस्ताप्रतापपुरबलरामपुरबिलासपुरभरतपुर सोनहतभाजपाभारतमनेन्द्रगढ़महेंद्रगढ़मुंबईरघुनाथनगरराजपुरराज्यसभारामचंद्रपुररामानुजगंजरायगढ़रायपुररायपुरवाड्रफनगरशंकरगढ़सरगुजासामरीसूरजपुर

अक्षर फाउंडेशन के द्वारा रामानुजगंज में प्रतियोगी परीक्षा का हुआ आयोजन..

अक्षर फाउंडेशन के द्वारा रामानुजगंज में प्रतियोगी परीक्षा का हुआ आयोजन..

अक्षर फाउंडेशन रामानुजगंज द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन शा. कन्या उच्च मा. विद्यालय रामानुजगंज में कराया गया।

जिसमें प्रथम पाली में जूनियर कक्षाओं के छात्र सामील हुए जिसमें 375 छात्र उपस्थित हुए एवं द्वितीय पाली में सीनियर कक्षाओं के छात्र सामील हुए जिसमें 175 विद्यार्थी की उपस्थिति रही.

इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रुचि व प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाना था. परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 2100रु., 1100 रु तथा 500 रु. का नगद पुरस्कार एवं अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. परीक्षा के दौरान नगर पंचायत सीमओ श्री निलेश केरकेट्टा, प्राचार्य बागर साय, हरिओम गुप्ता एवं नयन केशरी निरीक्षण हेतु उपस्थित रहे. परीक्षा देने के पश्चात प्रतिभागियों में काफी उत्साह, उमंग और खुशी देखी गई. अक्षर फाउडेशन के सदस्यों द्वारा अन्य ऐसी गतिविधियाँ कराने का लक्ष्य तय किया गया है.

Related Articles

Back to top button