छत्तीसगढ़बलरामपुर

हितग्राही कार्ड का शुरुआत कांग्रेस पार्टी 56 लाख घरों तक पहुंचने का का रखा लक्ष्

रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृहस्पत सिंह ने हितग्राही कार्ड अभियान की शुरुआत की। छत्तीसगढ़ विकास मॉडल को हर एक व्यक्ति तक ले जाने के लिए हितग्राही कार्ड अभियान चालू किया हैं।प्रदेश में एक भी व्यक्ति अगर सरकारी योजना का हितग्राही नहीं बन पाया तो उनको जोड़ने का अभियान है हितग्राही कार्ड अभियान का रजिस्ट्रेशन नंबर लॉन्च किया 9090029090 जिससे जिससे छत्तीसगढ़ कांग्रेस लोगों तक डिजिटली भी पहुंच रही है छत्तीसगढ़ सरकार।

लोगों को भाजपा की रमन सरकार के 15 घोटालों के लिए जाने जाते है, वहीं भूपेश सरकार अपनी हितकारी योजनाओं के लिए। इस बार का चुनाव कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर,अपनी सरकार के कामकाज पर लड़ने जा रही है। हितग्राही कार्ड कैंपेन कांग्रेस पार्टी के डोर टू डोर भेंट मुलाकात का शुभारंभ है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश के 2 करोड़ वोटर्स तक ले कर जाएगी हितग्राही अभियान, सबको सरकारी योजनाओं से जोड़ने का लक्ष्य एवं प्रदेश में संचालित सरकार की योजनाओं की जानकारी देना और लोगों को अधिक से अधिक कांग्रेस से जोड़ना होगा

इस अभियान के शुभारम्भ में एनएसयूआई युवा कांग्रेस और कांग्रेस के सभी सम्मानित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button