*बलरामपुर न्यूज़ डेस्क- बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमदरी के ग्रामीण गांव में हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ एकजुट हो गए हैं और उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ रेंजर एवं पुलिस विभाग से इसकी शिकायत दर्ज कराई है ग्रामीणों ने संसदीय सचिव को भी ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जहां पर गौठान का निर्माण हो रहा है इसके अलावा जंगल जहां पर पौधरोपण किया जाना है यहां पर दूसरे इलाके से पहुंचे हुए लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दबंगों के द्वारा यह अवैध कब्जा किया जा रहा है और यहां पर पौधरोपण के लिए जो खुदाई की जा रही थी उस में लगे मजदूरों के साथ भी मारपीट की गई है। ग्रामीण इस अवैध कब्जा और गौठान के पास हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एकजुट होकर इसका लगातार विरोध कर रहे हैं ग्रामीणों ने पुलिस थाने में एफ आई आर के लिए शिकायत की है वन विभाग के अधिकारियों को भी आवेदन दिया है और जनपद पंचायत के सीईओ को भी पत्र लिखा है। ग्रामीणों ने संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज को भी ज्ञापन सौंपकर इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है ग्रामीणों का कहना है कि वह अपने गांव में अवैध अतिक्रमण नहीं होने देंगे और जहां पर गौठान का निर्माण हो रहा है वहां भी अतिक्रमण नहीं होने देंगे। ग्रामीणों की शिकायत पर संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने तीनों अधिकारियों को मामले में जांच करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।