राज्य निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश के बाद बलरामपुर जिले के नगर पंचायत राजपुर में आज अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें भाजपा से निष्कासित पार्षद धरम सिंह विजयी हुए 15 में से 10 पार्षदों ने उन्हें अपना समर्थन दिया। पूर्व में भाजपा समर्थित अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाए जाने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया था उसके बाद से यहां 3 महीने से कार्यकारी अध्यक्ष के भरोसे नपं चल रहा था मई महीने में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगा था और प्रस्ताव पास होने के बाद पिछले लगभग 3 माह से राज्य सरकार के आदेश पर नगर
पंचायत में कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर शिव प्रसाद सिंह काम कर रहे थे। राज्य निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश के बाद आज जिला प्रशासन की टीम ने नगर पंचायत में अध्यक्ष के चुनाव को संपन्न कराया 15 पार्षदों में से दो लोगों ने पद के लिए नॉमिनेशन भरा और किसी ने भी नाम वापसी नहीं की अंत में वोटिंग की प्रक्रिया हुई और भाजपा से निलंबित पार्षद धरम सिंह 10 मतों से विजय हुए। विजय होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नवनिर्वाचित पार्षद ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से उन्हें जीत मिली है और यह एक बड़ी जिम्मेदारी है जीत के बाद उनके चेहरे पर खुशी के आंसू झलक पड़े। वहीं भाजपा के नेताओं ने कहा कि नगर पंचायत राजपुर में भाजपा पार्षदों में आपसी कलह के कारण बीच में थोड़ा अनबन हो गया था अब सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा इस कार्यक्रम में शिवनाथ यादव , गौरी शंकर अग्रवाल, पुरनचंद जयसवाल, विश्वाश गुप्ता, नीरज तिवारी, अनुराग तिवारी, आदि उपस्थित रहे।।