पहले सरकारी स्कूल को हीन भावना से देखते थे लोग, अब इन स्कूलों के बच्चे कर रहे टॉप- सतीश गुप्ता…
एमसीबी। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें समग्र शिक्षा विभाग के सहायक संचालक एम. सुधीश, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा के साथ पालक और शिक्षक मौजूद रहे। पूरे जिले में एक ही दिन में 97 विद्यालय में आयोजन किया गया. जिसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा लगातार मोनेटरिंग की गई. छत्तीसगढ़ शासन ने अभिभावको,पालको और शिक्षकों के बीच आपसी सामंजस्य बनाने के मकशद से सभी विद्यालयों में इस प्रकार के आयोजन करने के निर्देशित किया गया है।इस दौरान अलग-अलग शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं से संबंधित नई शिक्षा नीति के तहत अभिभावकों को बारह सूत्रीय जानकारी दी गई. साथ ही अभिभावकों से सुझाव लिए गये। वहीं आयोजन के बाद न्योता भोज का आयोजन किया गया. सभी शिक्षक-अभिभावक और जनप्रतिनिधियों ने एक साथ भोजन किया। कार्यक्रम को लेकर सभी ने सराहना की और भविष्य इस तरह के आयोजन कराने की बात कही। कार्यक्रम के शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना से हुआ. स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत गाये. और कार्यक्रम की समाप्ति पर उल्लास साक्षरता शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका मधुमिता चौधरी ने किया. प्राचार्य यूबी मिश्रा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर पालक शिक्षक मेगा बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की संपूर्ण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराना और बच्चों को प्रेरणा व उचित मार्गदर्शन प्रदान करना, पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने, उन्हें बच्चों की प्रगति से अवगत कराने तथा बच्चों में भविष्य की संभावनाओं को तलासने के उद्देश्य से पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। स्कूलों से आये हुये शिक्षक, पालक व बच्चों का स्वागत किया गया एवं 12 बिंदुओं पर बारी-बारी शिक्षकों के द्वारा चर्चा किया गया। पालक शिक्षक मेगा बैठक के सफल सम्पादन को लेकर महत्वपूर्ण 12 बिंदु जिसके अंतर्गत मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु व कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति-आय निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान मुख्यरूप से दिनेश्वर मिश्रा, अनुपमा निशि, प्रतिमा पटवा, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक,शिक्षिकाओं के साथ छात्र-छात्राओं के पालक मौजूद रहे।