आजादी के 78 वर्षों बाद महावीरगंज बिजली विहीन मोहल्लों में पहुंची बिजली, मंत्री राम विचार नेताम को दिया श्रेय
महावीरगंज। जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत महावीरगंज के निवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन रहा, जब आजादी के 78 वर्षों बाद उनके घरों में बिजली पहुंची। लंबे समय से बिजली की सुविधा का इंतजार कर रहे ग्रामीणों ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम को देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
मोहल्लों में हुआ विद्युतीकरण
महावीरगंज के बोदी टोला, हाई स्कूल पारा, कोडाकू पारा, यादव पारा, हाड़ी घाट पारा, और जरहाडीह पारा जैसे मोहल्लों में अब पहली बार बिजली बत्तियां जल रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के प्रयासों से अब तक कुल 7 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, जिससे इन क्षेत्रों का विद्युतीकरण संभव हो पाया है।
ग्रामीणों ने जताया उत्साह
बिजली की सुविधा मिलने से गांव के निवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सेवा निवृत्त एएसआई जगन्नाथ सिंह, अमरनाथ सिंह, शिवनारायण सिंह, जगेसर सिंह, धनेश्वर सिंह, शिवलाल सिंह, राजकुमार सिंह, और बीठल सिंह जैसे लोगों ने मंत्री राम विचार नेताम का विशेष आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके नेतृत्व और सरकार की सक्रियता के बिना संभव नहीं थी।
विकास के नए आयाम
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली पहुंचने से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। न केवल घरेलू जीवन सरल होगा, बल्कि छात्रों की पढ़ाई, व्यापार और अन्य विकास कार्यों में भी प्रगति होगी। ग्रामीणों ने सरकार से अन्य आवश्यक सुविधाओं को भी प्राथमिकता से पूरा करने की अपील की।
महावीरगंज के इन क्षेत्रों में विद्युतीकरण एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिसने आजादी के 78 वर्षों बाद लोगों की जिंदगी में रोशनी और उम्मीदें जगाई हैं। इस सफलता के लिए ग्रामीणों ने सरकार और मंत्री नेताम का दिल से आभार जताया है।