अम्बिकापुरकुसमीकोरियाकोरियागढ़वागरियाबंदचांदोछत्तीसगढ़जसपुरजांजगीर चांपाझारखण्डटेक्नोलॉजीडौरा-कोचलीदिल्लीदुर्घटनादेशपुलिसप्रतापपुरबलरामपुरबिलासपुरभरतपुर सोनहतभाजपाभारतभूखमनेन्द्रगढ़मुंबईरंकारघुनाथनगरराजपुररामचंद्रपुररामानुजगंजरायगढ़रायगढ़रायपुररायपुरवाड्रफनगरशंकरगढ़सरगुजासामरीसूरजपुर

72 घंटे के बाद भी पलटन घाट मे डूबे युवक का शव नहीं हो सका बरामद, “परिजनों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार”

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में गढ़वा से पिकनिक मनाने आए युवक के पलटन घाट में डूबने के चौथे दिन भी एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम के द्वारा लगातार प्रयास करने के बाद भी शव का आज शाम तक पता नहीं चल सका।

रविवार के दोपहर युवक के डूबने के बाद शाम से से ही एसडीआरएफ की टीम के द्वारा शव को ढूंढने का प्रयास किया गया। 3 दिन शाम एसडीआरएफ की टीम के मेहनत करने के बाद भी शव का पता नहीं चलने पर जिला प्रशासन की पहल पर गुरुवार की शाम एनडीआरएफ की टीम पहुंची जिसके द्वारा शाम से ही ढूंढने का प्रयास किया गया वहीं आज दिन भर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम शव को ढूंढने के लिए लगातार प्रयास करती रही समाचार लिखे जाने तक शव का पता नही चल सका है।


गौरतलब है कि झारखंड के गढ़वा के सोनपुरवा निवासी उज्जवल प्रसाद यादव /पिता रामजी यादव उम्र 22 वर्ष पलटन घाट में पिकनिक मनाने रविवार को अपने साथियों के साथ आया था जो दोपहर 2बजे के करीब कन्हर नदी में नहाने के दौरान डूब गया। जिसे ढूंढने के लिए शाम से ही एसडीआरएफ की टीम पहुंची परंतु शव नहीं मिल सका जिसे ढूंढने के लिए तीन दिनों तक लगातार एसडीआरएफ टीम प्रयास करती रही। एसडीआरएफ की टीम को सफलता नहीं मिलता देख जिला प्रशासन के पहल पर एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया गया। जिसके द्वारा कल शाम एवं आज दिनभर शव को ढूंढने का प्रयास किया जाता रहा परंतु शवो का समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल सका।

पहुंचते ही भीषण ठंड में देर शाम तक शव ढूंढने का किया प्रयास……..

एनडीआरएफ की टीम बुधवार की देर शाम पहुंची टीम पहुंचने के साथ ही शव के ढूंढने के कार्य में लग गई जो भीषण ठंड में लाइट जलाकर रात्रि 8 बजे के करीब तक शव ढूंढने का प्रयास करती रही वहीं आज सुबह से दिनभर शव ढूंढने का प्रयास जारी रहा।

35 फीट पानी एवं बालू का भराव कर रही है परेशान……

उज्जवल कन्हर नदी में झारखंड के किनारे की ओर डूबा था जिधर करीब 35 फीट के करीब पानी था लगातार बालू आगे बढ़ रहा है जिससे यह आशंका बन रही है कि कहीं शव रेत में न दब गया हो।

हजारों लोग पल पल इंतजार कर रहे हैं शव मिलने का………

पलटन घाट में सुबह से लेकर शाम तक हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होकर पल-पल शव के मिलने का इंतजार कर रहे हैं वहीं परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों की बेचैनी समय के साथ-साथ बढ़ते जा रही है। परिजनों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाया है कि रेत हटाकर शव को ढूंढने का प्रयास किया जाए

नोट:अंतर राज्य सीमा होने के कारण एनडीआरएफ की टीम ने खुदाई करने से मना कर दिया है अगर झारखंड के गढ़वा जिला के कलेक्टर उदारता पूर्वक इस परिवार से सहानुभूति रखते हुए मौके पर झारखंड टीम को भेज कर अनुमति प्रदान कर इस पीड़ित परिवार के युवक का शव बराबर करने में मदद कर सकती है(लेकिन बरहाल झारखंड से या अपेक्षा नहीं कर सकते हैं क्योंकि घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी झारखंड के जिला प्रशासन का एक भी व्यक्ति इस क्षेत्र का मुआयना करने नहीं पहुंचा है यह गढ़वा जिले की सबसे बड़ी उदासीनता है) इसीलिए रामानुजगंज क्षेत्र की जनता ने बलरामपुर कलेक्टर से अपील की है कि पानी को डाइवर्ट कर वहां पर रेत की खुदाई कर शव बरामद किया जा सकता है

इस से संबंधित खबर इसे भी देखें

https://khabar30.in/team-of-divers-engaged-in-search-of-young-man-who-drowned-while-taking-bath-in-paltan-ghat-who-had-come-for-picnic/

Related Articles

Back to top button