छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने पुलिसकर्मी तालिब शेख से की मुलाकात, घटना को लेकर जताया दुःख, परिजनों को दी सांत्वना…

मनेन्द्रगढ़ । छतीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव मनेन्द्रगढ़ पहुँचे । यहां वे सूरजपुर में हुई घटना को लेकर पुलिसकर्मी तालिब शेख के घर गये । उन्होंने घटना को लेकर दुख जताया और परिजनों को सांत्वना दी । पुलिसकर्मी तालिब शेख से बातचीत में घटनाक्रम को लेकर जानकारी ली । उन्होंने परिवार पर हुए हमले को अकल्पनीय घटनाक्रम बताया । सिंहदेव ने कहा कि ऐसे लोगो को भले न्याय प्रक्रिया से हो पर मौत की सजा मिलनी चाहिए । पुलिस की कार्यवाही को लेकर कहा कि जिला बदर का आरोपी खुले आम घूम नही रहा होता तो यह घटना नही होती । प्रशासन की यह बड़ी चूक थी जिसका खामियाजा पुलिस परिवार को उठाना पड़ा । इस दौरान मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश सिंह, हारून मेमन, व्यंकटेश सिंह, के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता व पुलिसकर्मी के परिवार मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button