रामानुजगंज में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मंडल स्तरीय मतदाता सम्मान समारोह आयोजित किया गया कमल युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. नेताम ने विधायक बृहस्पति सिंह पर जमकर निशाना साधा. कार्यकर्ताओं से चुनाव में उत्साह के साथ मैदान में उतरकर बुथ स्तर तक तैयारी करने के लिए कहा.
पीएससी भर्ती घोटाले की होगी जांच
नेताम ने कहा कि सीजीपीएससी भर्ती में घोटाला करते हुए युवाओं को धोखा देने का काम छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने किया है हमारी सरकार अगर प्रदेश में बनती है तो इसकी सीबीआई जांच कराई जाएगी और घोटाले में शामिल आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.
युवा मतदाताओं का हुआ सम्मान
रामानुजगंज लरंगसाय टाउनहॉल में आज रविवार को भाजपा मंडल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं का सम्मान किया गया.
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी रामविचार नेताम, पुष्पा नेताम, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल, मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता, अनुप तिवारी, अजीत सिंह, दीनानाथ यादव, धीरज सिंह देव, अनुप तिवारी, कन्हैया अग्रवाल, धीरज सिंह देव, शैलेष गुप्ता, ऊषा गुप्ता, चंदा सिंह, अश्विनी गुप्ता, अशर्फी यादव, अनोज यादव, विक्रम गुप्ता नंदकिशोर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.