**रामानुजगंज में सुपर डांडिया क्लब द्वारा भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन**
रामानुजगंज में सुपर डांडिया क्लब द्वारा आयोजित डांडिया महोत्सव 7 और 8 अक्टूबर को लरंगसाय कम्युनिटी हॉल में धूमधाम से मनाया गया। हालांकि, आयोजन के पहले दिन मूसलाधार बारिश होने के बावजूद बड़ी संख्या में नगरवासी डांडिया में शामिल हुए और उत्सव का आनंद लिया।
इस महोत्सव का आयोजन कई वर्षों से सुपर डांडिया क्लब के बैनर तले किया जा रहा है, जिसे युवा पियूष गुप्ता, क्षितिज केसरी और आर्यन केसरी जैसे सक्रिय सदस्य मिलकर संचालित करते हैं। इनकी टीम लगभग एक महीने पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती है ताकि आयोजन को सफलतापूर्वक भव्य रूप से मनाया जा सके।
पहले दिन का शुभारंभ मां दुर्गा की सामूहिक आरती के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। आर्यन केसरी ने बताया कि पूरे नगरवासियों के सहयोग से ही इस आयोजन को इतने बड़े पैमाने पर सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सका। टाउन हॉल शेड को विशेष रूप से सजाया गया, जो महोत्सव में आने वालों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।
इस आयोजन की सफलता ने एक बार फिर साबित किया कि रामानुजगंज के लोग अपने उत्सवों में न सिर्फ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं बल्कि सामूहिक सहयोग से उसे भव्य रूप देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते।