चिरमिरीछत्तीसगढ़

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे छठ घाट, व्रतियों से मुलाकात कर लिया छठी मैया का आशीर्वाद…

चिरमिरी। लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व पूरे जिले में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा।  इस परिपेक्ष्य में क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल खास तौर पर राजधानी रायपुर से सीधे अपने मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के चिरमिरी पहुंचे. यहां चिरमिरी के व्रती जो अलग-अलग छठ घाट पर पूजा करने पहुंचे थे उनसे मिलने पहुंचे। आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ विधानसभा में समाज का एक बड़ा कुनबा छठ पर्व को मनाते हैं. छठ पर्व को लेकर व्रती कई दिनों से तैयारी करते हैं. इस पवित्र पूजा का अपना अलग ही महत्व है परिवार के सुख समृद्ध की कामना को लेकर मनाया जाने वाले इस पर्व में परिवार के सभी सदस्य शामिल होते है और क्षेत्र में इसे लेकर बड़ा विधान है। एक माह पूर्व से ही छठ घाट की साफ सफाई सहित रंग रोगन में समाज के लोग लोग रहे । वही विधायक श्याम बिहारी जायसवाल सभी छठ घाटों में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे इसको लेकर नजर बनाए रहे। लगातार निगम प्रशासन सहित एसीसीएल के संपर्क में रहे और आज व्यस्ततम समय के बाबजूद भी दोपहर में ही क्षेत्र के लोगों की कुशलता की कामना छठी मैया से करने विधानसभा पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का छठ पर्व को लेकर विशेष लगाव रहा है। इसी क्रम में विधानसभा पहुंचते ही सभी छठ घाट के दौरे में शामिल हुए। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने निवास के नजदीक खड़गवां से छठ घाट दौरे की शुरुआत की इसके बाद चिरमिरी के डोमनहिल, गोदरीपारा, बड़ा बाजार, छोटी बाजार, कोरिया, हल्दीबाड़ी, पोड़ी सहित पूरे विधानसभा के छठ घाट पहुंचे। यहां उन्होंने छठी मैया के पूजा में संलिप्त भक्तों से मुलाकात की और छठ पर्व की बधाई दी वही छठी मैया से प्रदेश और पूरे विधानसभा के कुशलता की कामना की। वहीं कल मनेन्द्रगढ़ के छठ घाट का दौरा करेंगे ।

Related Articles

Back to top button