बलरामपुर में यात्री बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, एक घंटे तक लगा रहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम..
बलरामपुर जिले के नजदीक दलधोवा में आज बुधवार दोपहर यात्री बस और ट्रक के बीच आमने सामने से टक्कर हो गई जिसमें बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं. घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर की यातायात पुलिस टीम मौके पर पहुंची घायल हुए यात्रियों का प्राथमिक उपचार कराया गया. मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. यातायात पुलिस टीम की मदद से जाम खुलवाया गया और वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ.
बस और ट्रक की टक्कर
आज बुधवार दोपहर पॉपुलर बस अंबिकापुर से यात्रियों को लेकर रामानुजगंज की तरफ जा रही थी तभी दलधोवा घाट के नजदीक सामने से आ रही ट्रक से बस की टक्कर हो गई
घटना स्थल जलेबी मोड़ पर अचानक से ट्रक और बस दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई.
दलधोवा गांव के समीप एनएच 343 पर लगा जाम
दुर्घटना के बाद मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई यातायात पुलिस की टीम ने मौके पर से जाम खुलवाया जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन सुचारू ढंग से शुरू हुआ.
दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा जाम
इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार कराने ले जाया गया घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. यातायात पुलिस की टीम ने जाम खुलवाया जिसके बाद वाहनों का आवागमन सुचारू ढंग से शुरू हुआ.