अम्बिकापुरकुसमीकोरियाकोरियागढ़वागरियाबंदचांदोछत्तीसगढ़जसपुरजांजगीर चांपाझारखण्डडौरा-कोचलीदिल्लीदुखददेशन्यायालयपस्तापुलिसप्रचार प्रसारप्रतापपुरबलरामपुरबिलासपुरभरतपुर सोनहतभाजपाभारतभूखभ्रष्टाचारमनेन्द्रगढ़महेंद्रगढ़मुंबईरंकारघुनाथनगरराजपुरराज्यसभारामचंद्रपुररामानुजगंजरायगढ़रायपुररायपुरवाड्रफनगरशंकरगढ़सरगुजासूरजपुर
मेघुली मुख्य मार्ग पर दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत बाइक सवार की स्थिति गंभीर
देर शाम दर्दनाक हादसा: मेघुली मुख्य मार्ग पर दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत में बाइक चालक युवक और बटालियन के जवान को लगी गंभीर चोटें, बाल-बाल बचा दुधमुंहा मासूम..
रामानुजगंज विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के मेघुली मुख्य मार्ग में आज रविवार की शाम दो बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों बाइक के चालकों को गंभीर चोटें आई हैं. चुमरा के रहने वाले दिनेश सिंह मनोज सिंह एक महिला और एक मासूम बच्चे को साथ लेकर बाइक से रामानुजगंज से अपने गांव चुमरा जा रहे थे
जबकि रामानुजगंज बारहवीं बटालियन के जवान अनूप सिंह वाड्रफनगर से रामानुजगंज वापस लौट रहे थे तभी अचानक दोनों बाइकों के बीच भिड़ंत हो गई. रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.
दोनों बाइक चालक को गंभीर चोटे आई हैं