कृषिक्राइमगरियाबंदछत्तीसगढ़जसपुरझारखण्डदिल्लीपुलिसबलरामपुरभारतमनेन्द्रगढ़रघुनाथनगररामचंद्रपुररामानुजगंजरायपुरवाड्रफनगरशंकरगढ़

मंडी सचिव के निर्देश पर अंतर राज्य सीमाओं पर की जा रहे हैं अवैध असुली

बलरामपुर ब्रेकिंग

अंतर राज्य सीमाओं से भारी मात्रा में आ रहे हैं धान छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में खपाने के लिए



धनवार बार्डर पर खुलेआम हो रही है पैसे की अवैध वसूली।

दूसरे राज्यों से आने वाली चावल से भरी गाड़ियों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है।

पैसे लेने के बाद ही ट्रकों के चालान पर मुहर लगाई जाती है।

यह वसूली मंडी सचिव मालिक राम पोर्ते के निर्देश पर संचालित होने की बात कही जा रही है।

यदि कोई ट्रक चालक पैसे देने से इनकार करता है, तो उनकी गाड़ियों को जबरन रोक दिया जाता है।

अंतर राज्य चेक पोस्टों पर प्राइवेट व्यक्तियों के द्वारा करवाया जाता है अवैध असुली सूली

अवैध असूली का पैसा वापस करते हुए

मीडिया के हस्तक्षेप के बाद ट्रक ड्राइवर से की गई अवैध अंशुली के पैसे किए गए वापस

यह मामला धनवार सहित रामानुजगंज कृषि उपज मंडी चेक पोस्ट से जुड़ा हुआ है।

Related Articles

Back to top button